हरदोई में दबंगों ने एक परिवार की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल - हरदोई में दबंगों ने एक परिवार की जमकर की पिटाई
हरदोई जिले में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने युवक के घर पर धावा बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई की. दबंगों की पिटाई से युवक घायल हो गया. दबंगों के हमले और पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी हमलावरों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. कुछ हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है.