कितना खतरनाक है यह सांड, कैसे करता है अटैक...वीडियो में देखिए - saand ka yuvak par hamala
मथुराः शहर में आवारा मवेशियों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. नगर निगम की लापरवाही के चलते आम जनता आवारा मवेशियों के आतंक का शिकार बन रही है. मामला मंडी चौराहे का है. सोमवार की दोपहर बाद दो सांड आपस में लड़ रहे थे. वहां से गुजर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक के सिर में गहरी चोट आई है. सांड के लड़ने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.