उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

टिकट कटने पर बसपा में भी बगावत, मायावती के घर से कार्यालय तक प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 30, 2022, 8:37 PM IST

लखनऊ : बसपा ने चौथे चरण की छूटी हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की रविवार को घोषणा की. इस दौरान उन्नाव की दो सीटों पर भी फेरबदल किया. इसकी तपिश राजधानी तक बढ़ गई. टिकट कटने पर प्रत्याशी समर्थकों समेत राजधानी आ धमके और उन लोगों ने जमकर हंगामा किया. पहले बसपा ने 225 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे. इसमें दो प्रत्याशी का सीट बदल दिये हैं. इसमें उन्नाव जनपद की मोहान सीट भगवंतनगर की प्रेम सिंह चंदेल की जगह बृज किशोर वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया. इसके अलावा मोहान की आरक्षित सीट पर विनय चौधरी की जगह सेवक लाल रावत को मैदान में उतारा है. ऐसे में देर शाम विनय चौधरी समर्थकों संग लखनऊ आ धमके. माल एवन्यू स्थित बसपा कार्यालय और बसपा प्रमुख मायावती के आवास तक मार्च निकाल कर नारेबाजी की. उस समय पुलिस फोर्स भी तैनात रही. विनय चौधरी से इस मसले पर जब बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details