यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कानून व्यवस्था को सही करना प्राथमीकता : बसपा प्रत्याशी विजय कटियार - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने फर्रुखाबाद जिले की सदर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी विजय कटियार से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कई स्थानीय मुद्दों जल्द सुलझाने की बात कही. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए उनकी तैयारियां हो चुकी हैं और मुद्दे बहुत हैं. 5 सालों तक भाजपा सरकार में कोई भी काम नहीं हुआ है. इस विधानसभा की ही बात करें तो यहां की जनता बुनियादी सुविधायों की मार झेल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने जनपद को खत्म करने का काम किया है. इसलिए उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और वे बसपा में चले गये.