उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गया पुल, देखें वीडियो - महराजगंज ताजा खबर

By

Published : Aug 28, 2021, 7:29 PM IST

महराजगंज जिले में और नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश होने की वजह से नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा. वहीं निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा बकुलडीहा में एक पुल गिरने से कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है. जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला यह पुल लोगों के आंखों के सामने देखते ही पानी की तेज धारा से धराशाही हो गया. दुसरी तरफ ठूठीबारी क्षेत्र में चन्दन और झरही नदी खतरे के निशान पर बह रही है. झरही नदी का पश्चिमी तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ किसानों की फसल जलमग्न हो गई है. राजाबारी गांव सहित लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने से कई गांव का सम्पर्क मार्ग टूट गया है. चन्दन और झरही नदी खतरे के निशान के पार पंहुच गई है. जिसके कारण निचलौल ब्लॉक के ठूठीबारी, भरवलिया, तुरकहिया, नौनिया, मैरी, बोदना, सुकरहर, किशुनपुर, लक्ष्मीपुर खुर्द वही रतनपुर ब्लॉक के राजाबारी, टड़हवा सहित अन्य गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details