भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पदाधिकारी के पिटाई, वीडियो वायरल - उन्नाव न्यूज
उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित शुभम रेस्टोरेंट पर भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार अपने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ 24 दिसंबर को होने वाले मोहान विधानसभा सम्मेलन को लेकर बैठक की. बैठक समाप्त होने के बाद देर शाम युवा मोर्चा के जिला मंत्री अखिलेश सिंह के साथ संजीत यादव से किसी बात को लेकर गाली गलौज होनी लगी. विवाद इतना बढ़ा की युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने लाठी डंडे, हाकी और बेल्टों से संजीत यादव की पिटाई कर दी. युवक को पीटते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया. कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि मारपीट की सूचना नहीं मिली है. अगर पीड़ित प्राथर्ना पत्र देता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.