सरधना से तीसरी बार प्रत्याशी संगीत सोम का दावा, क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से लगेगी हैट्रिक - Sangeet Som MLA
मेरठ की सरधना विधानसभा (Sardhana Vidhan Sabha) से बीजेपी ने एक बार फिर संगीत सोम (Sangeet Som MLA Sardhana) पर भरोसा जताया है. संगीत सोम सरधना से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संगीत सोम का कहना है कि वो इस बार अपने पूर्व की जीत के अंतर को पीछे छोड़ देंगे. गठबंधन ने यहां से फिर एक बार अतुल प्रधान (Atul Pradhan) को उम्मीदवार बनाया है. संगीत सोम को उनके समय-समय पर दिए जाने वाले बयानों की वजह से भी जाना जाता है. संगीत सोम इस बार स्टारप्रचारक की लिस्ट से बाहर हैं. इस सवाल के जवाब में वो कहते हैं कि वे बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. इस दौरान और भी विषयों पर संगीत सोम ने बेबाकी से अपनी राय रखी, वहीं अखिलेश यादव से लेकर मुलायम सिंह तक के बारे में भी उन्होंने आरोप लगाए. रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के लिए भी संगीत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. देखिए बातचीत के प्रमुख अंश...