UP Election 2022: मेरठ दक्षिण से सोमेंद्र तोमर पर भाजपा ने एक बार फिर जताया भरोसा - bjp condidate somendra tomar
मेरठ दक्षिण से बीजेपी ने फिर एक बार सोमेंद्र तोमर पर भरोसा जताया है. बता दें कि 2017 में पार्टी ने अपने पूर्व विधायक का टिकट काटकर छात्र नेता रहे सोमेंद्र को टिकट दिया था, जिसके बाद पार्टी के भरोसे को बरकरार रखने में सोमेंद्र कामयाब हुए थे, और दक्षिण विधानसभा पर फिर एक बार कमल खिला था. बीएसपी से प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री हाजी याकूब को पटखनी देकर सोमेंद्र ने जीत हांसिल की थी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सोमेंद्र तोमर ने कहा कि इलाके के युवाओं ओर बड़ों से अनुभव प्राप्त कर इलाके का विकास करना ही प्राथमिकता है.