बीजेपी ने चुनावों से पहले बनाया 'बाबा का भौकाल', आप भी सुनिए - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में डिजिटल प्रचार को आगे बढ़ाते हुए हर राजनैतिक पार्टी अपने तरीके से डिजिटल कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है. भारतीय जनता पार्टी लगातार सबसे आगे चल ही है. एक के बाद एक धमाकेदार गाने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी वाराणसी और महानगर के मीडिया ग्रुप से लेकर बनारस के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर इन दिनों सीएम योगी पर बने एक गाने को वायरल कर रहे है. जिसमें बाबा का भौकाल है, के बोल के साथ माफिया पर की गई कार्रवाई को आधार बनाते हुए मुख्तार अंसारी अतीक अहमद समेत पूर्वांचल के गए बड़ी माफियाओं पर की गई कार्यवाही के वीडियो और सीएम योगी के वीडियो को मिक्स करके धमाकेदार गाने बनाए गए हैं. बनारस के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सोशल मीडिया के अलग प्लेटफार्म पर इस तरह के वीडियो कंटेंट लगातार बीजेपी की तरफ से वायरल किए जा रहे हैं. सीएम योगी को लेकर बनाया गया यह गाना तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर भी हो रहा है.