लोकसभा चुनाव 2019 : BJP सांसद ने चौकीदार को थमाया अपना इस्तीफा, साइकिल पर हुए सवार - bjp
टिकट को लेकर दलों में संग्राम चल रहा है. जिसे पार्टी ने टिकट दिया तो ठीक, नहीं मिला तो पाला बदल लिया. यूपी के हरदोई से बीजेपी सांसद रहे अंशुल वर्मा ने कमल का साथ छोड़कर साइकिल की सवारी पकड़ ली है. लेकिन इस दौरान एक खास बात रही. अंशुल वर्मा ने अपना इस्तीफा पार्टी के किसी पदाधिकारी को ना सौंपकर एक चौकीदार को सौंप दिया. जी हां. अंशुल वर्मा ने अपना इस्तीफा बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में तैनात एक चौकीदार को सौंप दिया.