BJP MLA संगीत सोम ने वितरित किया राशन, कहा- हर घर में पहुंचाने का है लक्ष्य - bjp mla sangeet som distributed ration to people
अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मरेठ जिले की सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने हजारों लोगों को राशन वितरण कर लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की और कहा कि जिस किसी के पास खाने के लिए भोजन व राशन नहीं है, वो फोन पर संपर्क करें. हर किसी को घर पर राशन व भोजन मिलेगा. लगभग एक लाख लोगों को राशन वितरण करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आज 10 हजार लोगों को राशन वितरण किया जाएगा. हर घर में राशन हो, चूल्हा जलता रहे यही हमारा संकल्प है.