बाढ़ के पानी मे फंसे बीजेपी विधायक तो याद आये संकटमोचक - सीतापुर खबर
सीतापुर: बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी पीएसी के स्टीमर में बैठकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने पहुंचे थे. तभी उनका स्टीमर उफनाती घाघरा नदी के बीचों बीच फंस गया. जिसके बाद विधायक जी को संकटमोचक हनुमानजी की याद आने लगी. फिर उन्होंने जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. स्टीमर किनारे लगने पर ही राहत की सांस ली. बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी के साथ स्टीमर पर कुल 10 लोग सवार थे,जिसमें एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार और तहसीलदार बिसवां राजकुमार भी मौजूद थे.