भाजपा विधायक का बस चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो - आगरा लेटेस्ट न्यूज
आगरा: फतेहाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा विधायक बस चलाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही बस में दर्जनों लोग सवार दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो कहां का और कब का है, यह जानकारी नहीं हो सकी है. वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक जितेंद्र वर्मा ने बस ड्राइव करते समय सीट बेल्ट भी नहीं बांध रखी है.