बरेली में बीजेपी की रश्मि पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के संसदीय क्षेत्र बरेली में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रश्मि पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. यहां 26 जिला पंचायत सदस्य सपा के जीत कर आए थे. उसके बावजूद जीत का सेहरा बीजेपी प्रत्याशी रश्मि पटेल के सर बंधा है. बता दें कि शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पहले मतदान हुआ बाद में मतदान का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें रश्मि पटेल को विजयी घोषित किया गया. भाजपा के पास जिला पंचायत की महज 13 जिला पंचायत सदस्य थे. वहीं समाजवादी पार्टी के पास 26 जिला पंचायत सदस्य थे, उसके बावजूद बरेली में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. कुल 60 जिला पंचायत सदस्य जिले में हैं, ऐसे में रश्मि को 40 वोट प्राप्त हुए, जबकि विनीता गंगवार को 19 वोट मिले. हैरानी की बात तो ये है कि 26 जिला पंचायत सदस्य सपा के बरेली में जीत कर आये थे.सपा को महज 5 जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता थी जबकि भाजपा प्रत्याशी रश्मि पटेल यहां 40 मत पाकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुई हैं.