परशुराम सेवा भवन के भूमि पूजन के साथ ही भगवान परशुराम की प्रतिमा का हुआ अनावरण - भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण
हाथरस में किला गेट पर मंगलवार को मोक्षदा एकादशी के दिन परशुराम सेवा भवन का भूमि पूजन और भगवान परशुराम की अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के हाथों हुआ. इस धार्मिक अनुष्ठान में 151 विद्वानों ने पूजा-पाठ किया. कार्यक्रम में आयोजक और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आशीष शर्मा ने अपनी बातें रखीं. आयोजन का मुख्य आकर्षण जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने धर्म के गूढ़ विषयों पर प्रकाश डाला.