भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने निकाली साइकिल यात्रा - सहारनपुर
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय दल लगातार कार्य कर रहे हैं. मेरठ में बुधवार को भीम आर्मी संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ साइकिल यात्रा निकाली. साइकिल यात्रा कचहरी के सामने अंबेडकर चौक से शुरू हुई और कुटी चौराहे पर इसका समापन किया गया. साइकिल यात्रा के मुख्य उद्देश्य की अगर बात करें तो 'जाति तोड़ो समाज जोड़ों' के नारे के साथ इसकी शुरुआत की गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की माने तो चंद्रशेखर 21 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में साइकिल यात्रा करेंगे.