याद ए बिस्मिल्लाह कार्यक्रम उनके दत्तक पुत्री ने अपने विधा के माध्यम से किया उनको नमन - neelkanth tiwari
भारत रत्न बिस्मिल्ला खां को उनकी पुण्यतिथि पर देश की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था मधु मूर्छना मुम्बई एवं मंच कला संकाय बीएचयू के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ सांगीतिक कार्यक्रम "याद-ए-बिस्मिल्लाह" का आयोजन किया गया. संगीत मंच कला संकाय बीएचयू के प्रो. लालमणि मिश्र, वाद्य संग्रहालय दीर्घा में आरंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री संस्कृति पर्यटन डॉ. नीलकंठ तिवारी, विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा एवं समाजसेवी उद्यमी यू.एस. अग्रवाल तथा यूबीआई के अधिकारी रीजनल हेड सुनील कुमार रहे. उस्ताद फतेह अली खान ने शहनाई वादन से भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की प्रिय धुनों को बजा कर उनकी स्मृति को भावांजलि समर्पित की. इसी क्रम में द्वितीय प्रस्तुति रही भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के सुपुत्र तबला वादक नाजिम हुसैन द्वारा स्वतंत्र तबला वादन, जिसमें नाजिम ने अपने वादन के माध्यम से उस्ताद को नमन किया. इस अवसर शुभंकर घोष द्वारा निर्मित भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पर आधारित वृत्त चित्र का भी प्रदर्शन किया गया. पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान साहब की प्रिय रचनाओं को अपने गायन के द्वारा प्रस्तुत कर अपनी भावांजलि समर्पित की.