दुष्यंत कुमार की गजल 'कहां तो तय था चिरागा हर एक घर के लिए', सुनिए 5 साल की बच्ची की आवाज में - मासूम ने गाई दुष्यंत कुमार की गजल
संत कबीर नगर: हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर जिले की रहने वाली एक बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हिंदी दिवस के अवसर पर जिले की पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली मिराया सिंह दुष्यंत कुमार की गजल पढ़ती दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि वह वहीं बेटी हैं, जिसने पिछले हिंदी दिवस पर रश्मिरथी कविता को बड़ी सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया था. जिसको ईटीवी भारत में प्रमुखता से चलाया था. खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंझरिया में कक्षा पांच की छात्रा मिराया सिंह प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह की बेटी हैं.