गोरखपुर: फार्मा सेक्टर के मैनेजर ने कोरोना पर बनाया शानदार गीत, देखें वीडियो - गोरखपुर से कोरोना की ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना महामारी में लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के फार्मा सेक्टर के एक मैनेजर ने फिल्म 'आशिकी' के गीत 'नजर के सामने जिगर के पास तुम रहते हो' को आधार बनाकर ऐसा गाना गाया और लिखा गया है जो लोगों को कोरोना संकट से बचाव का भी संदेश देता है साथ ही जागरूक भी करता है. 4 मिनट के इस गीत में, संगीत भी इन्होंने खुद ही बनाया है. इस गाने में सुर और ताल का तालमेल काफी अच्छा बन पड़ा है, यही वजह है कि इसकी तारीफ हो रही है.