विधानसभा चुनाव 2022: महराजगंज जिले के पनियरा विधानसभा क्षेत्र में विकास को मुद्दा बना रही भाजपा - Paniyara Assembly Constituency in Maharajganj District
महराजगंज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जहां महराजगंज जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. भाजपा ने एक बार फिर पनियरा विधानसभा से विधायक व प्राक्कलन समिति के सभापति रहे ज्ञानेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार भी आशीर्वाद दिया तो जो विकास कार्य अधूरे हैं, उसे पूरा कराएंगे. पिछले कार्यकाल में योगी और मोदी सरकार के नेतृत्व में पनियरा का सर्वांगीण विकास कार्य कराने का प्रयास किया गया है. चाहे तट बांध का मरम्मत हो या सड़क हर क्षेत्र में विकास कार्य कराया गया.