चंदौली: साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एएसपी ने गाया गीत, आप भी सुनें - चंदौली खबर
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में जिला स्तरीय सद्भावना कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान सभी ने फैसले के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की. वहीं जिले के एडिशन एसपी प्रेमचंद ने एक गीत के माध्यम से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उनके इस अनोखे अंदाज ने वहां बैठे लोगों में जमकर वाहवाही लूटी. उन्होंने इस गीत के माध्यम से इस बात का संदेश देने का प्रयास किया कि कैसे भाईचारा बनाए रखा जाए, जरा आप भी सुनें एएसपी के इस खास अंदाज को.