यूपी के इस गांव में अचानक उतरा सेना का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों में मची भगदड़ - लखीमपुर खीरी ताजा खबर
लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव बिहारीपुर में गुरुवार दोपहर आसमान पर गश्त करता हेलीकॉप्टर नीचे उतर गया. हेलीकॉप्टर की गन्ने के खेत के पास लैंडिंग कराई गई. यह नजारा देखकर वहां आसपास काम कर रहे किसानों में भदगड़ मच गई. करीब 15 मिनट बाद हेलीकॉप्टर फिर से उड़ गया. हेलीकॉप्टर वायुसेना का था. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी लैंडिंग की ट्रेनिंग को लेकर हेलीकॉप्टर यहां उतारा गया था. इलाके में इसकी चर्चा गर्म है. प्रशासनिक जानकारी के अनुसार वायुसेना ने हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के प्रशिक्षण के तहत उतारा था. इसको लेकर एक दिन पहले ही मोहम्मदी प्रशासन को सूचित किया गया था. प्रशिक्षण के बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी.