यूपी की सियासत में एक और गठबंधन, सामाजिक परिवर्तन मोर्चा में शामिल हुए ये चेहरे - Another alliance in UP politics
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव में अब बेहद कम वक्त बचा है. इस आखिरी समय में यूपी में बड़ा परिवर्तन करने की नीयत से कई छोटे दल साथ आ रहे हैं. रविवार को लखनऊ में संयुक्त रुप से एक प्रेस कांफ्रेंस में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण मौजूद रहे. डॉक्टर अय्यूब ने कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलाइंस (UDA) के नाम से पहले से एक अलाइंस उनका है, जिसके बाद अब दलित और पिछड़े समाज की कई छोटे दल के साथ आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद भी साथ आ रहे हैं. मुस्लिम, दलित और पिछडो के कई दलों के साथ अब एक संयुक्त रुप से सामाजिक परिवर्तन मोर्चा बनाया है. डॉक्टर अय्यूब ने कहा कि इस मोर्चे की सरकार बनने पर चंद्रशेखर आजाद मुख्यमंत्री होंगे और तीन डिप्टी सीएम होंगे जिसमें पिछड़े और मुस्लिम समाज का चेहरा होगा. मोर्चे ने एलान किया कि वह प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.