देरी से पेट्रोल भरने से नाराज दबंगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर मचाया उत्पात... वीडियो वायरल - मथुरा में पेट्रोल का दाम
मथुराः जिले के बरसाना क्षेत्र में स्थित लाडली जी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कंप मच गया. जब पेट्रोल डालने में कुछ देरी होने पर दबंगों द्वारा हथियारों और लाठी-डंडों से पेट्रोल पंप कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देकर दबंग फरार हो गए, जिनमें से एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. दबंगों द्वारा पेट्रोल पंप पर किया गया उत्पात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.