अमरोहा के सांसद दानिश अली ने कृषि कानून के खिलाफ किया अनोखा विरोध - कृषि कानून के खिलाफ अनोखा विरोध
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बसपा सांसद दानिश अली ने कृषि कानून के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो किसान होता है वही किसान का दर्द समझता है. सरकार के पास अभी टाइम है या तो वह सुधर जाएं नहीं तो किसान सुधारने का काम करेंगे.हम लगातार कृषि बिल के विरोध में है और सरकार को यह तीनों बिल वापस लेने चाहिए. दरअसल, सांसद दानिश अली अपने लोकसभा क्षेत्र अमरोहा पहुंचे थे. यहां बसपा सांसद ने ट्रैक्टर चलाकर आलू की फसल लगाई और खुद ही ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने खेत में मजदूरों के साथ काम भी कराया.इस पूरे मामले में बसपा सांसद दानिश अली का कहना है कि हम अपने खेत में काम करना ट्रैक्टर चलाना अपने आप में गर्व महसूस करते हैं.