अमरोहा: वन विभाग की टीम ने पकड़ा खूंखार तेंदुआ, वीडियो वायरल
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र स्थित सुनपुरा गांव की ओर कई दिनों से आतंक का पर्याय रहे तेंदुए को शनिवार को वन विभाग की टीम ने अपने पिंजरे में कैद कर लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बता दें, कि यहां पर दो तेंदुए काफी लंबे समय से दहशत कायम कर चुके थे. इनमें से 2 सितंबर को एक तेंदुए की मौत हो चुकी थी. बचे दूसरे तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया.