चित्रकूट: श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई अक्षय नवमी - अक्षय नवमी पर आंवला का है महत्व
यूपी में राम की नगरी चित्रकूट में श्रद्धा भक्ति के साथ अक्षय नवमी मनाई गई. हजारों लोगों ने अपने परिवार के साथ आंवला के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन और पूजन अर्चना की. मान्यता के अनुसार इस दिन आंवला के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन और पूजन करने से ऐच्छिक मनोकामना प्राप्त होती है.