शहीदों की याद में काशी के गंगा तट पर एक महीने तक जलेंगे आकाश दीप, हुई शुरुआत - वाराणसी के गंगा तट पर आकाश दीप जले
वाराणसी : वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर बुधवार को शरद पूर्णिमा के दिन शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गंगोत्री सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक पूरे 31 दिनों तक आकाश दीप जलाए जाते हैं. इस बार भी 11 आकाश दीप जलाए जाएंगे. जवानों को श्रद्धांजलि देने की अनोखी परंपरा वर्षो से चली आ रही है. आज भी प्रसिद्ध गंगा आरती से पहले जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया, जिसमें पीएसी के अधिकारी भी शामिल हुए.