बयान दर्ज कराकर जा रहे भाई-बहन को ससुरालीजनों ने पुलिस के सामने पीटा, वीडियो वायरल - भाई-बहन को ससुरालीजनों ने पुलिस के सामने पीटा
कन्नौज : कन्नौज जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के सामने एक अधिवक्ता की लाठी-डंडे से पिटाई हो रही है. दरअसल, कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बुद्धनगर (झींझक) निवासी वकार अहमद पेशे से अधिवक्ता हैं. उनकी शादी साल 2017 को सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर रौनी निवासी खुशबू के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव की चलते रिश्तों में दरार आ गई. जिसके बाद पत्नी ने मायके आकर पति पर दहेज एक्ट का मुकदमा दायर कर दिया. बुधवार को वकार अहमद अपनी बहन हीना समरीन के साथ कन्नौज एसपी दफ्तर में बयान दर्ज कराने आए थे. बयान दर्ज कराकर भाई बहन पुलिस सुरक्षा के साथ वापस घर जा रहे थे. अभी एसपी दफ्तर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही थे कि ससुर इकलाख, चचिया ससुर इंतजार अली, निन्ना अली, साला इंतजाम ने उनको घेर लिया. उसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. ससुरालीजनों ने पुलिस का डंडा छीनकर अधिवक्ता को जमकर पीटा. बचाने आई बहन की भी पिटाई कर दी. पुलिस ने बीच बचाव कर अधिवक्ता की जान बचाई. पिटाई में अधिवक्ता को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घायल अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान ससुरालीजनों ने पर्स में रखे 13 हजार रुपए, बैग में पड़े 70 हजार रुपए, सोने की चेन, हीरे की अंगूठी व सोने की अंगूठी लूट ली. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जीजा-साले के बीच मारपीट हुई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Last Updated : Nov 10, 2021, 8:19 PM IST