उन्नाव में दुकानों पर ग्राहक बनकर पहुंचे ADM, बड़ी वजह आई सामने - adm rakesh kumar singh
उन्नाव जिले में एडीएम राकेश कुमार सिंह बाजार का हाल लेने के लिए बाइक पर निकले. उन्होंने सदर क्षेत्र की राशन की दुकानों, सब्जी विक्रेताओं और गल्ला मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान वह नगर पालिका में आम नागरिक बनकर सब्जी खरीदने पहुंचे, जहां पालिका कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश देते नजर आए. यहां एडीएम बिना कुछ बोले कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए सर्किल में खड़े हो गए और अपना नंबर आने पर सब्जियों का दाम जाना. इस दौरान उन्होंने आटा, तेल, दाल, चावल और सब्जियों का भाव लिया. वहीं गल्ला मंडी के भंडार गृह पहुंचे और खाद्य पदार्थों का भी भाव जाना. इसके बाद उन्होंने भंडार गृह में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए.