उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सुविधा शुल्क के नाम पर घूस ले रहा था अकाउंटेंट, वीडियो वायरल - सुलतानपुर

By

Published : Jul 13, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 8:05 PM IST

सुलतानपुर : जिले में विकास विभाग के अकाउंटेंट का सुविधा शुल्क के नाम पर घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पात्रों को लाभार्थी बनाने के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है. पूरा मामला जिले की धनपतगंज ब्लॉक से जुड़ा हुआ है. बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात अकाउंटेंट राजकुमार यादव धनपतगंज ब्लॉक से संबद्ध चल रहे हैं. फरियादी विकास योजनाओं का लाभ लेने आते हैं. इसके एवज में उन्हें सुविधा शुल्क देना पड़ता है. पीड़ित की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी को व्हाट्सएप के जरिए शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डीआर विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में लिपिक को बुलाकर निर्देश दिया गया है. स्पष्टीकरण मांगा गया है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jul 13, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details