आम बजट 2022: महिलाओं की वित्त मंत्री से डिमांड, बोलीं- बजट हो ऐसा सबको मिले फायदा - महिलाओं की वित्त मंत्री से डिमांड
वाराणसी: आज आम बजट पेश होने वाला है. बजट पेश होने से पहले हर कोई बहुत ही उम्मीद लगाकर बैठा है. इन उम्मीदों के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से क्या चाहते हैं लोग. इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए ईटीवी भारत ने वाराणसी में अलग-अलग फील्ड में सक्रिय महिलाओं से बातचीत की. डॉक्टर से लेकर समाजसेवी और सरकारी नौकरी करने वाली इन महिलाओं ने अपनी बातों को खुलकर रखा. किसी ने महंगाई कम करने की मांग की तो किसी ने सरकारी नौकरी में सेवंथ पे कमिशन में सैलेरी इंक्रीमेंट के परसेंटेज को पूरी तरह से लागू किए जाने की बात कही. बिजनेस करने वाली महिलाओं ने टैक्स में रिलैक्सेशन के साथ ही कोरोना के कारण लंगड़े बिजनेस को सुधारने के लिए कई जरूरी कदम उठाए जाने की भी डिमांड की.