आला हजरत उर्स : रूट डायवर्जन को लेकर पुलिस और जायरीनों के बीच झड़प - बेरली में रूट डायवर्जन को लेकर झड़प
उत्तर प्रदेश के बरेली में दरगाह आला हजरत के उर्स में शामिल होने जा रहे जायरीनों का रास्ता बदलने को लेकर झड़प हो गयी. गुस्साई भीड़ ने हल्का पथराव भी किया, जिसके बाद भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. दरअसल, बरेली में दरगाह आला हजरत का 103वां उर्स चल रहा है. उसी में शामिल होने के लिए सैकड़ों की तादाद में जायरीन जा रहे थे. लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने श्यामगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया था. इसको लेकर पुलिस और जायरीनों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस की झड़प के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. मामले में एएसपी शाद मिंया ने बताया कि उर्स में शामिल होने जा रहे जायरीनों ने इस्लामिया ग्राउंड और कुल की तरफ जाने की कोशिश की तो उनको रोकने का प्रयास किया. फिलहाल मामला शांत है.