बकरीद पर कुर्बानी की अनोखी पहल, केक पर बकरा बनाकर काटा - बकरीद
आगरा में बकरीद के मौके पर ताजनगरी में एक शख्स ने अनोखी पहल की है. पशु क्रूरता पर अंकुश लगाने के लिए शाहगंज क्षेत्र निवासी गुल चमन शेरवानी ने बकरे के चित्र वाला केक काट कर लोगों को भाईचारे का संदेश दिया है. गुल चमन शेरवानी बताते हैं कि वह ये अनोखा केक कई वर्षों से काट रहे हैं. इस केक को वह आर्डर देकर बनवाते हैं. इस पहल को लोग सोशल मीडिया पर जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं.