रस्सी के फंदे में फंसा किशोर का हाथ, घसीटते ले गया आवरा गोवंश - आवारा गोवंश
आगराः ताजनगरी में बंदरों और आवारा पशुओं का आतंक जारी है. दो दिन पूर्व आवारा गोवंश द्वारा किशोर को घसीटने का मामला सामने आया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक बच्चे का आवारा गोवंश की रस्सी में हाथ फंस गया है और वह बुरी तरीके से घसीटता जा रहा है. इस घटना में 13 वर्षीय अंश यादव के हाथ का पंजा अलग हो गया है, जिसका दिल्ली में इलाज चल रहा है. यह घटना थाना कोतवाली के माइथान इलाके की है.