उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

चौरासी कोसी परिक्रमा की हुई शुरुआत, पहले पड़ाव पर कूच करेगा रामादल - चौरासी कोसी परिक्रमा

By

Published : Mar 14, 2021, 12:16 PM IST

सीतापुर: विश्व प्रसिद्ध पौराणिक तपोभूमि से शुरू होने वाली पन्द्रह दिवसीय धार्मिक चौरासी कोसीय रामादल परिक्रमा का आगाज आज यानी रविवार से हो रहा है. फाल्गुन मास की प्रतिपदा को डंकावाले बाबा भरतदास की अगुवाई में आश्रम से डंका बजते ही पहले पड़ाव कोरौना (द्वारिकाधीश धाम) के लिए चकतीर्थ की परिक्रमा और गणेश पूजन के बाद हजारों श्रद्धालु, साधु-सन्तों गृहस्थों ने मोक्ष की कामना मन में संजोए रामनाम के जयकारों के बीच परिक्रमा शुरू की. रामादल परिक्रमा में देश-विदेश और दूरदराज से आए लगभग तीन लाख से अधिक गृहस्थ,सन्त, संन्यासी, ब्रह्मचारी,मठाधीश, कबीर पंथी,नानकपंथी,त्यागी,नागा आदि की टोलियां गाजे-बाजे के साथ पैदल चलते हुए दिखाई दिए. परिक्रमा पथ पर पालकी,हाथी, घोड़ा,कार जीप, साइकिल,ठेलिया, टैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी की भी आमद दिखी. रामादल बाबा की जय के साथ ही बम बम भोले व भजन कीर्तन,ढोल खझरी, मंजीरा बजाते हुए श्रद्धालु आस्था व भक्ति के संगम में हिलोरें लेते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details