अजब गजब: मच्छरदानी में निकला 8 फुट लंबा अजगर - sultanpur news
सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी राम सुरेश के घर में मच्छरदानी में 8 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. अजगर निकलने की सूचना पर वन दरोगा चंद्र प्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि घर के लोग कुछ सामान ढूंढ रहे थे. इसी बीच मच्छरदानी में फूला हुआ सामान देखने पर उसे दबाने लगे. अजगर की फूंक सुनकर परिवारी जन चौक पड़े. स्थानीय रेंजर की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद मच्छरदानी में अजगर को लपेट लिया गया और डंडे की मदद से बाहर निकाला गया. अजगर के रेस्क्यू के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.