पीलीभीत: आग की चिंगारी से 22 झोपड़ियां जलकर राख, लाखों का नुकसान - 22 झोपड़ियां जलकर राख
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र में हवा के साथ उड़ कर आई चिंगारी से क्षेत्र के ग्राम गोवल पति पुरा में रहने वाले महाबट जाति के 22 परिवारों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. उनमें रखा लाखों रुपये की कीमत का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया. आग की लपटों में फंसे परिवारों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी बीसलपुर चंद्रभानु सिंह, सीओ बीसलपुर लल्लन सिंह मौके पर पहुंच गए. एसडीएम ने अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने के लिए राजस्व टीम को आग से हुई क्षति का आकलन करने के निर्देश दिया है.