फिरोजाबाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 12 लोग हुए घायल - fight video viral
यूपी के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को समर सेबल लगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. घटना में करीब 12 लोग घायल हुए है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. नारखी थाना क्षेत्र के कोटला में गांव पानी की समस्या के मद्देनजर ग्राम पंचायत द्वारा पानी की टंकी स्थापित किए जाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल यहां एक समरसेबल लगाई जा रही है. ग्राम पंचायत ने जो जगह चिन्हित की है उसको लेकर विवाद है. एक पक्ष चाहता है कि यहां समर सेबल न लगे. शनिवार को जब बोरिंग के लिए गढ्ढा की खुदाई का काम शुरू हुआ तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसी बात पर शनिवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई. मामले में थाना प्रभारी नारखी विनय कुमार का कहना है कि गांव कोटला में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. जिन लोगों ने मारपीट की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.