कोविड-19: 21 भाषाओं में 101 लोगों ने 'कोरोना वारियर्स' को दिया धन्यवाद - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज
हर एक कोरोना योद्धाओं को आभार व्यक्त करते हुए एक गाना एवं उसका विडियो बनाया गया है. गाना खुद गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड धारी डॉ. जगदीश पिल्लई ने लिखकर, संगीत करके खुद ही गाया गया है. गाने में हर उन योद्धाओं को अलग-अलग तरीके से 'शुक्रिया' बोलकर आभार व्यक्त किया है. वीडियो में भारत के कई राज्यों के लोगों ने अपनी-अपनी भाषाओं में आभार व्यक्त लिखकर खुद के फोटो के साथ भेजे थे, वो दिखाया गया है. इसको तैयार करने में एक हफ्ते का समय लगा. कोरोना योद्धाओं का कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 101 लोगों ने 21 भाषाओं में संगीत के माध्यम से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, मीडिया, व्यापारी, प्रशासन के लोगों को इस गीत से आभार दिया गया है. इन्हीं योद्धाओं के कारण हम सब सुरक्षित हैं.