उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

इंटरनेशनल शूज फेयर ' मीट एट आगरा' आएंगे 10 देश के एक्जीबिटर्स - agra

By

Published : Nov 2, 2019, 2:33 AM IST

ताजनगरी में इंटरनेशनल फेयर 'मीट एट आगरा' में 10 देशों के 220 एक्जीबिटर्स और 225 से ज्यादा स्टाल लगेंगी. आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के इस तीन दिवसीय इंटरनेशनल लेदर फुटवियर कंपोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी फेयर 8 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे. यह एफमेक का 13 वां संस्करण है. जो आगरा-दिल्ली हाइवे स्थित गांव सींघना में एफमेक के अत्याधुनिक आगरा ट्रेड सेंटर में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details