सीएम योगी को राजनीति छोड़कर अब कुटिया में जाने की जरूरत- उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत
वाराणासी: 30 सालों से यूपी में खो चुकी अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पुरजोर कोशिश कर रही है. कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग स्थानों पर जाकर के प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Uttarakhand CM Harish Rawat) वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेककर कांग्रेस की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की. उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें राजनीति छोड़कर अब कुटिया में जाने की जरूरत है. वहीं, आप के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है किसी दल से गठबंधन की जरूरत नहीं. उत्तराखंड में पीएम के चेहरे पर उन्होंने कहा कि इसे ईटीवी की शुभकामनाएं मानता हूं, लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि उत्तराखंड की कमान किसके हाथों में होगी. देखें वीडियो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST