जनता मुझे जिताएगी और मैं उनको विकास और सम्मान दिलाउंगा: सपा प्रत्याशी जय किशन साहू - गाजीपुर सदर विधानसभा सीट
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने गाजीपुर सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जय किशन साहू से बात की. जय किशन साहू ने बताया कि मंत्री कब संत्री बन जाए कहा नहीं जा सकता. उनके पास विकास का मुद्दा ऐसा है जिस पर वह चुनाव जीतने में कामयाब रहेंगे. बीजेपी की विधायक ने विगत 5 सालों में विकास से जुड़े काम की अनदेखी की है. जय किशन साहू ने यह भी कहा कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और अब तक वह दिखावे से दूर जमीनी स्तर पर संगठनात्मक कार्यों में व्यस्त रहे हैं. इसी वजह से उन्हें समाजवादी पार्टी ने सदर सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है. चुनाव जीतने के बाद वैश्य समाज और व्यापारियों के लिए वह काम करेंगे और व्यापारियों को सम्मान और सुविधा चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST