जब माहिलाओं से खुद को घिरा देख भाजपा नेता झाड़ने लगे अंग्रेजी, VIDEO में देखें कैसे बचे - भाजपा नेता का घेराव
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक भाजपा नेता महिलाओं के आक्रोश शिकार हो गए. सोमवार को महिलाओं का समूह एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध और किसान नेता राजीव यादव को पुलिसिया उत्पीड़न करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी. इसी बीच भाजपा नेता कहे जाने वाले गुड्डू सिंह भी एसपी कार्यालय पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर रही महिलाओं व पुरुषों को गुंडा कह दिया. इस पर महिलाओं की भाजपा नेता से नोकझोंक हो गई. महिलाओं की भीड़ में खुद को फंसा देख अंग्रेजी में बात करने लगे. महिलाओं के सामने भाजपा नेता के नतमस्तक होने की नौबत आ गई. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. मौके पर पहुंचे सीओ सदर शक्ति मोहन अवस्थी ने किसी तरह से पुलिसकर्मियों की मदद से भाजपा नेता को वहां से निकाला. जिसके बाद दोनों पक्ष पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हुए. महिलाओं के बीच किसी तरह से निकलने के बाद भाजपा नेता पसीना-पसीना हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST