पूर्व विधायक अलका राय के पुत्र पीयूष राय का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला - पूर्व विधायक पीयूष राय
गाजीपुर: यूपी में एक तरफ जहां भाजपा दोबारा राज्य में बहुमत से सरकार बनाने जा रही हैं. तो वहींं, दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद कुछ भाजपा कार्यकर्ता और नेता अजीब बयान बाजी कर रहे हैं. मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक अलका राय के पुत्र पीयष राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पीयूष राय अजीबो-गरीब बयान देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पीयष राय होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. तभी पीयूष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि विधायक का पद आज भी भारतीय जनता पार्टी के पास है. उन्होंने आगे कहा कि छाती पर चढ़के होई राजनीति और छाती पर चढ़कर गोली भी मराई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Last Updated : Mar 25, 2022, 4:59 PM IST