कांग्रेस अध्यक्ष पर राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का निशाना, बड़ी देर कर दी हुजूर आते-आते, देखिए Video - गुजरात विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप (UP Minister Narendra Kashyap) एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई. उन्होंने अपने ही घर में चुनाव जीता है. अब मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा, बड़ी देर कर दी, हुजूर आते-आते क्योंकि कांग्रेस भाजपा सरकार की नीतियों के आगे कहीं भी टिक नहीं पा रही है. आगामी कई सालों तक कांग्रेस का कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में उनके अध्यक्ष बनने का कोई मतलब नहीं है. राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने हिमाचल और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि कार्यालय पर कुछ समय के लिए खुशी का माहौल तो आया है, लेकिन जब हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भाजपा को बहुमत से जीत मिलेगी तो कांग्रेस में एक बार फिर हताशा छा जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST