किन्नर लवली के साथ एडीजी ने मिलाया सुर से सुर, वीडियो वायरल - एडीजी प्रेम प्रकाश
प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एडीजी के कैंप ऑफिस का बताया जा रहा है. वीडियो में एडीजी प्रेम प्रकाश किन्नर लवली भीम सिंह के साथ सुर से सुर मिलाकर गाना गाते दिख रहे हैं. गाने से पहले उस सिंगर ने खुद को लवली भीम सिंह बताते हुए गाने की शुरुआत की है. सिंगर ने अपने मोबाइल से सोशल मीडिया में लाइव करते हुए एडीजी प्रेम प्रकाश के साथ 'मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से गीत गया है'. इसके बाद उसी सिंगर के सुर से सुर मिलाते हुए एडीजी साहब ने आगे की लाइन गाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST