पुलिस ने पत्थरबाज युवकों पर बरसाई लाठियां, देखें ये Viral Video - young man beating viral video
कानपुर देहात में भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोर्ट के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम और कोर्ट अमीन पर पथराव करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. भोगनीपुर में रहने वाले सत्यदेव ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन के लिए जब कोर्ट के अमीन मुकेश मिश्रा और अर्दली अनीशुल रहमान पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान जब न्यायालय अमीन ने कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए, तो समीर और कार्तिक ने मकान की छत से गाली-गलौज करते हुए ईट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सत्यदेव के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर दोनों ही युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उधर, पुलिस द्वारा युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST