2024 चुनाव में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी: सदर विधायक - MLA Major Sunil Dutt
फर्रुखाबाद जिले में भाजपा के सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (Sadar MLA Major Sunil Dutt Dwivedi) ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि जिले में अतिक्रमण अभियान के तहत व्यापारी वर्ग नाराज है. इस संबंध में प्रशासन से मेरी बात हुई है. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. वह आम नागरिक और विश्वास को लेकर चलाया गया है. इस संबंध में मैंने यह भी कहा है कि जब तक कोई समन्यक कमेटी का गठन नहीं हो जाता. तब तक उस कमेटी में कुछ प्रमुख व्यापारी और नगर के अधिकारीगण की एक कोआर्डिनेशन कमेटी बन जाए. उसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए. साथ ही कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनने जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST