फिरोजाबाद में लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिये जांच के आदेश - फिरोजाबाद में घूस लेने का वीडियो
फिरोजाबाद में एक लेखपाल का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे लेखपाल का नाम अनिल कुमार है, जो टूण्डला तहसील में तैनात है. लेखपाल ग्रामीण से पैसे लेकर उसे अपनी जेब में रख रहा है. इसके बाद व्यक्ति से उसका मोबाइल नंबर फोन पर काम हो जाने के बारे में बताने की बात कही जा रही है. टूण्डला के एसडीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि लेखपाल का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में अगर लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने की पुष्टि होती है जो सख्त कार्रवाई की जायेगी. नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST